ट्रांसमिशन लाइन एवं पाइप लाइन से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा
सिलवानी । राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार के रीडर को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिला सतना में ट्रांसमिशन लाइन एवं पाइप लाइन से प्रभावित किसानों को मुआवजा कि मांग को लेकर जिले में 1 माह से चल रहे धरना प्रदर्शन में किसानों की प्रमुख मांगें तत्काल मानी जाए। सतना जिले में ट्रांसमिशन लाइन एवं पाइप लाइन से प्रभावित सभी किसानों के भूमि तथा परिसंपत्तियों का मूल्यांकन निधारन का मुआवजा दिलाया जावे । बीते वर्ष में किसानों तथा संगठन के लोगों को अपने जायज मुआवजे की मांग करने के दौरान झूठे मुकदमे में फसाया गया है ऐसे प्रकरणों को तत्काल वापस लिया जावे पिछले दिनों में सतना में लाइनों के निर्माण के दौरान सरकार द्वारा जारी नियम व कानून को दरकिनार कर कंपनी ने मुआवजा वितरण किया । इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जावे । प्रशासन से अनुरोध किया है कि सतना में किसानों बीते 5 दिनों से अपनी इन वाजिब मांगों व अपनी भूमि का उचित मुआवजा लेने टावर पर चढ़े हुए ऐसे आंधी और बरसात मौसम में संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में कोई अप्रिय घटना ना घटे हेतु अविलंब उनकी मांगों को मान उन्हें नीचे उतारने हेतु प्रशासन आग्रह करें। ऐसा ना होने की स्थिति में किसान मजदूर महासंघ मध्य प्रदेश व्यापी आंदोलन हेतु बाध्य होगा । ज्ञापन सौंपने वालों में महेंद्रसिंह रघुवंशी, रामसेवक, सियाराम रघुवंशी, मनमोहन रघुवंशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।