मध्य प्रदेश

डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को, कई महिनों से नहीं मिला वेतन

ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । विकासखंड के शासकीय स्कूलों में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों को करीब 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सभी आपरेटर पूर्व में ब्लॉक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र वेतन दिलाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक वेतन भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण आपरेटर आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं।
आपरेटर आशीष लोधी, उमंग सिंह ठाकुर, अभिलाष इनवाती, विक्रम सिंह ठाकुर, निक्की तिवारी, संदीप साहू, मोनू पाठकर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अजेंद्र सिंह, कमल सिंह, अभिषेक खरे, भानु खरे ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत हैं लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार समय सीमा में मानदेय भुगतान किए जाने के निर्देश हैं। लेकिन वरिष्ठ कार्यालय के द्वारा हमेशा हमें विलंब से मानदेय की राशि का भुगतान किया जाता है जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है वर्तमान में आपरेटरों को मई 2022 से अभी तक करीब 8 माह बीत जाने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया जिससे सभी ऑपरेटर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। विभाग से मांग की गई है कि शीघ्र मानदेय का भुगतान कराया जाए।

Related Articles

Back to top button