मध्य प्रदेश

डीजल टैंकर में लगी आग, धूं धू कर जल उठा, तीन दमकलें बुझाने में जुटी

बेगमगंज के ग्राम खिरिया पर रोड बनाने वाले प्लांट पर डीजल से भरे टैंकर में लगी आग
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज के करीब सागर रोड पर ग्राम खिरिया स्थित रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार के प्लांट पर डीजल लेकर आए टैंकर मैं अज्ञात कारणों से आग लग गई । देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी, ड्राइवर क्लीनर सहित वहां पर मौजूद लेबर खतरा देखकर दूर भागे राहतगढ़ सहित बेगमगंज की दो दमकलों ने पहुंचकर बमुश्किल आग पर पाया काबू।
दमकल चालक अजीज खान फायरमैन अक्षय दूसरी दमकल के चालक संदीप फायरमैन शकील कुरेशी ने साहस का परिचय देते हुए टैंकर की आग बुझाने में सफलता पाई । आग इतनी भीषण थी की टैंकर बीच में से पिचक सा गया है। आग की तपिश दूर-दूर तक महसूस हो रही थी जिसके कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना फायरमैनो को करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button