डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

सिलवानी । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी 14 अप्रैल को सांची, रायसेन, गैरतगंज, सिलवानी तथा बरेली में बाबा साहिब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे सांची पहुचेंगे तथा यहां बस स्टैण्ड परिसर में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वह प्रातः 11.45 बजे सांची से रायसेन के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 12 बजे रायसेन में गल्ला मण्डी के सामने आयोजित डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 1.30 बजे गैरतगंज में वार्ड नम्बर- 1 अम्बेडकर पार्क में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री अपरान्ह 3.30 बजे सिलवानी नगर के वार्ड 3 अंबेडकर मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। वही इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक रामपाल सिंह राजपूत भी सम्मिलित होगे। तथा शाम 5.30 बजे बरेली स्थित डॉ अम्बेडकर छात्रावास प्रांगण में आयोजित डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।