ढीमरखेडा में हुई कनिष्ठ अभियंता की पदस्थापना
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हो रही बेहाताशा कटौती से क्षेत्र के किसान एवं आमजन त्रस्त थे l जिसको देखते हुए ढीमरखेडा क्षेत्र में नए कनिष्ठ अभियंता की पदस्थापना से लोगों को राहत की उम्मीद है। हाल ही में जारी आदेश में अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने कनिष्ठ अभियंता प्रकाश सिंह को ढीमरखेडा विधुत वितरण केंद्र की कमान सौंपी है। गौरतलब है बिजली की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्री सिंह को क्षेत्र हो रही बिजली की समस्याओं से अवगत कराते हुए नए कनिष्ठ अभियंता की मांग की थी। सासंद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बताया इस संबंध में तत्काल विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद ढीमरखेडा में कनिष्ठ अभियंता की पदस्थापना की गई। जिससे किसान व आमजनो को विधुत कटौती से राहत मिलेगी l ढीमरखेड़ा क्षेत्र की जनता ने शहडोल सासंद श्रीमती हिमाद्रि सिंह एवं पदमेश गौतम को धन्यवाद प्रेषित किया है l



