क्राइम

तमंचे के साथ दबंगई दिखाने बनाई रील ने पहुंचाया रियल में हवालात

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
ग्वालियर । चंबल में बंदूक का शौक नया नहीं है लेकिन आजकल अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का चलन भी यहां के युवाओं में जोरों से बढ़ रहा है। देशी तमंचे के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के शौक में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक ने देशी तमंचा लहराते और फायरिंग करते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसके वायरल होने के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी लगी और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
रील में तमंचा रियल में हवालात: ग्वालियर में देशी तमंचा लेकर सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक ने एक रंगबाज को हवालात में पहुंचा दिया। पुलिस ने बताया बदमाश गदाईपुरा में रहने वाला अंशू माहौर है जिसने तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो बनाया था। दो दिन से उसका वीडियो वायरल हो रहा था उसमें अंशू देशी तमंचा लेकर उससे फायरिंग करता और हथियार को लहराता दिख रहा था। वीडियो करीब एक मिनट का है। उसमें 30 सेकेंड तक अंशू ने तमंचे का रसूख दिखाया और बाकी में पालतू कुत्ते के फोटो अपलोड किए हैं। वीडियो वायरल होने पर उसकी पहचान की गई। गुरूवार शाम को अंशू को दबोच कर उससे तमंचा भी बरामद किया है।
लेडी डॉन भी हुई थी गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले ग्वालियर में ही पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया था जो खुद को लेडी डॉन बताते हुए अवैध हथियारों के साथ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थी। युवती का नाम सिमरनप्रीत कौर था जो बहोड़ापुर की रहने वाली थी। 21 साल की सिमरन हर दूसरे दिन अवैध हथियारों के साथ खुद को लेडी डॉन बताते हुए वीडियो बनाती थी। पुलिस ने उसके से कट्टा और पिस्टल जब्त किया था। वो बंदूक के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर खुद को शेरनी बताती थी।

Related Articles

Back to top button