ताजियती जलसा आयोजित

ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदर व नदवातुल उलेमा के नाजिमें आला मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी के आकस्मिक निधन को लेकर मुस्लिम समाज में गम की लहर दौड़ गई। उनकी ताजियत में एक जलसा मरकज वाली मस्जिद में तरावीह की नमाज के बाद आयोजित किया गया जिसमें शहर के उलेमा, हाफिज और दानिश्वर शामिल हुए जिन्होंने मौलाना के निधन पर गम का इजहार करते हुए उनकी जिंदगी पर और किए जाने वाले कामों पर रोशनी डालते हुए उनके नेमल बदल की दुआ की । और उनकी कमी को कभी ना पूरा होने वाला सानेहा बताया, उन्हें ईसाले सवाब भेजा गया। तथा उनके द्वारा चलाए जा रहे मदरसे के निजाम को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए खिराजे अकीदत पेश की गई। इस दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गई। लो गों ने डब डबाई आंखो से मौलाना के दरजात बुलंदी के लिए आमीन आमीन की सदाएं बुलंद की।