तेजगढ़ पुलिस की कार्यवाही

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । दमोह पुलिस अधीक्षक दमोह राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह शिवकुमार के निर्देशन में एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना तेजगढ़ में फरियादी ने दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बताया गया मेरी लड़की जिसकी उम्र 17 साल 9 माह है घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिस पर थाना तेजगढ़ में अपराध क्रमांक 308/20 धारा 363 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहर्ता की तलाश लगातार की गई दस्तयाब ना होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था, जिस पर दिनांक 24 अप्रैल 23 को चौकी प्रभारी इमलिया आनंद कुमार के द्वारा महिला प्रधान आरक्षक समीम खान, आरक्षक सुरेंद्र जोशी एवं साइबर सेल की मदद से अपहर्ता को गुड़गांव हरियाणा अपने पति एवं बच्ची 8 माह के साथ दस्तयाब कर माननीय न्यायालय दमोह में धारा 164 जा फौ के कथन कराए गए अपहर्ता 21 साल हो जाने से बाल कल्याण समिति दमोह के समक्ष पेश किया गया । जो अपने पति के साथ रहना चाहती है बाद अपहर्ता को सुरक्षित अपने पति के साथ रवाना किया गया।