मध्य प्रदेश
थाना प्रांगण में रंगो की होली, 72 घंटे ड्यूटी के बाद मनाई होली

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जिले में ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस कर्मचारियो ने 72 घंटो के बाद राहत की सांस लेते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया और म्यूजिक सिस्टम की धुन पर नाचते हुए रंग गुलाल के साथ होली उत्सव मनाया गया।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र सिहोरा थाना प्रांगण में बुधवार को दोपहर के समय सिहोरा थाना पुलिस स्टाप ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और रंग गुलाल एक दूसरे को लगा कर म्यूजिक सिस्टम की धुन पर उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक ने मिलकर होली में उडे गुलाल गीत पर नाचते गाते हुए होली उत्सव का पर्व मनाया । इस दौरान सभी होली के रंग में नजर आए।