दुर्गा अष्टमी पर खेरमाई मंदिरों में लगी कतारें

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जनपद जबेरा के ग्राम बीजाडोगरी में नवरात्र की अष्टमी को भगवती महागौरी देवी की आराधना की गई। सुबह से देवी मंदिरों मे पहुंचकर भक्तों ने जल चढ़ाया और पूजा अर्चना की। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। नवरात्र महोत्सव के आठवें दिन बुधवार को देवी भक्तों का हुजुम में सभी देवी मंदिरों में भक्त उमड़ पड़े। भोर से ही मंदिर में जलाभिषेक को लंबी कतार लगी थी। श्रद्धालुओं अष्टमी पूजन माता भगवती को अठवाई चढ़ाई। जिसमें महिलाओं की तादाद अधिक थी। देवी भक्तों ने जलाभिषेक कर विधि विधान से मां की आराधना की। अष्टमी का व्रत भी काफी देवी भक्तों ने रखा और अपने घरों व् मंदिर में महागौरी देवी पूजा अर्चना की खेर माता मां बीजाडोगरी की खेर माता चौंसठ योगिनी दसोदी के बलख्ड़न माता हटरी के 64 योगिनी दरवार सहित क्षेत्र के सभी खेर माता मंदिर मे दिनभर चलता रहा महा अष्टमी पर मां के दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि रक्षा कामना की गई।