मध्य प्रदेश

दुर्घटना को खुला निमंत्रण, दे रहे हैं रेत से भरे ओवरलोड डंपर

सड़कों पर बैखौफ दौड़ रहे ओवरलोड वाहन
सिलवानी। सिलवानी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की बाढ़ सी आ गई है। ये वाहन बैखौफ सरपट सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। ओवरलोड वाहनों से दो पहिया वाहन चालकों को भय सताता रहता है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए और वह उसके चपेट में न आ जाए।
यह सब प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है लेकिन प्रशासन ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। एक तरफ तो मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की बात करते हैं और प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने देर रात्रि को अपने क्षेत्र में दौरे के दौरान चार डंपर एवं अन्य वाहनों को पुलिस थाने में खड़ा कराया और खनिज विभाग को सूचना देकर कार्यवाही कराना पड़ी। लेकिन सिलवानी में स्थानीय प्रशासन को उनकी बात की जूं तक नहीं रहेंगेती इसलिए प्रशासन की नाक के नीचे से ओवरलोड डंपर एवं अन्य वाहन देखो दौड़ते हुए निकल रहे हैं।
क्या कारण है कि स्थानीय प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने में कतरा रहा है रहा है। सिलवानी तहसील एवं थाने के सामने से ही कई जो ओवरलोड वाहन गुजरते हुए दिखाई देते हैं इसके बावजूद भी प्रशासन इन पर कार्रवाई नहीं करता अपनी आंख बंद करके किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। सिलवानी नगर में आए दिन भूसे से भरी ट्राली, ओवरलोड सवारी से भारी पिकअप दौड़ रहीं हैं। ऐसे वाहनों पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button