मध्य प्रदेश

देलावाड़ी की घाटी पर तेज रफ़्तार टाटा मैजिक वाहन पलटा, तीन की मौत, 15 घायल

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
रायसेन । रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज थाने के तहत देलावाड़ी की घाटी पर तेज रफ़्तार टाटा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई है।
रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज के पास एक ही परिवार के 18 लोगों से भरा टाटा मैजिक वाहन तेज रफ़्तार के कारण पलट गया जिसमें तीन महिलाओं की दुखद मौत हो गई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के थे जो की भोपाल जिले के बैरसिया के गुनगा से माता रानी के दर्शन करने सलकनपुर जा रहे थे तभी अचानक रेहटी के पास यह हादसा हो गया।जिसमें एक ही परिवार के लोग शामिल हैं। हादसे में 3 महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बाकी लोग 15 लोग घायल हैं। जिनमें से 7 को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है। एसडीएम प्रमोद गुर्जर, एसडीओपी मलकीत सिंह घटना स्थल पहुँचे बाक़ी 8 लोगों का औबेदुल्लागंज के सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button