मध्य प्रदेश

द्वादश ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक मेले का आयोजन

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय साईखेड़ा में द्वादश ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया गया है जिसके तृतीय दिवस पर परमात्म संदेश देते हुए ब्रह्माकुमारी आदरणीय साधना दीदी जी ने कहा कि गीता ज्ञान दाता निराकार परमपिता परमात्मा शिव हैं जिन्होंने स्वयं श्रीमद् भगवत गीता में अपना यथार्थ परिचय देते हुए कहा कि मैं ज्योतिया का भी परम ज्योति हूं। और कालो का काल महाकाल हूं। इसीलिए मुझे तुम इन नेत्रों से नहीं देख सकते मुझे देखने के लिए ज्ञान के तीसरे नेत्र की आवश्यकता है।
इसीलिए हमारे भारत भूमि में 12 ज्योर्तिलिंगम परमपिता परमात्मा का ही यादगार दिखाया गया है और ज्योर्तिलिंगम कहने से ही यह सिद्ध हो जाता है कि परमात्मा ज्योति बिंदु स्वरूप है उसके पश्चात द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला के तृतीय दिवस पर पूजन थाना प्रभारी संग्राम सिंह एवं समस्त विभाग के द्वारा पूजन कर आरती की गई जिसमें अनेक भाई बहनों ने भी संपूर्ण लाभ लिया।
द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला के द्वितीय दिवस पर सुषमा तिवारी के नेतृत्व में सर्व ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पूजन एवं महा आरती की गई।

Related Articles

Back to top button