मध्य प्रदेश

धुंध नहीं ये धूल है : रायसेन के भोपाल राेड से दरगाह आने-जाने वाले राहगीर और दो पहिया तीन और चार पहिया चालक  कर रहे धूल स्नान

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। श्रुति सड़क कन्स्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार राजेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 14 करोड़ की लागत से मंजूर कर सड़क चौड़ीकरण छोटी बड़ी पुलियाओं का निर्माण कराया जा रहा है।दरगाह शरीफ मजार के नजदीक रीछन नदी के रपटे पर बड़े पुल का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है।यहां श्रुति सड़क निर्माण कंपनी भोपाल द्वारा भसुआ और कोपरा लेवलिंग के लिए डंपरों से डाला जा रहा है।दिनरात हजारों वाहनों का इस रास्ते से आवागमन हो रहा है।जिससे धूल के गुबार हवा में उड़ते नजर आते हैं।धूल की परतें पेड़ पौधों और पत्तों पर जमीं हुई है।
रायसेन भोपाल  राेड से डंपर, बस व अन्य बड़े वाहनाें के आवागमन के कारण धूल की धुंध छा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक यहां धूल के गुबार देखे जा सकते हैं। शहर की आधी आबादी इसी राेड का आती जाती है। सड़क का काम काफी धीमा है।
किले की तलहटी खैराबाद की पीली मिट्टी ढाे रहे डंपर यहां से लगातार गुजरते हैं। वहीं भाेपाल, इंदाैर सागर रीवा छतरपुर सतना की बसाें का भी इसी सड़क से आना-जाना हाे रहा है। ऐसे में बाइक से आने जाने वालाें की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां से गुजरने के बाद सिर व कपड़ाें पर धूल की पर्त जम जाती है।ऐसा लगता है मानाे जैसे धूल से स्नान कर लिया है। इस समस्या की वजह है श्रुति सड़क कंपनी के ठेकेदार राजेन्द्र गर्ग। दरअसल, इस राेड पर धूल न उड़े इसलिए पानी डाला जाना चाहिए। यह टेंडर की शर्त में शामिल है, लेकिन ऐसा हाे नहीं रहा।सड़क ठेकेदार को दिन रात 2 से 3 बार पानी के टेंकरों से उड़ती धूल पर सिंचाई कर उसे दबाना चाहिए।
धूल से व्यापारियों को भी परेशानी….
उड़ती धूल के गुबारों से दरगाह शरीफ मजार के समीप दुकानदार भी बहुत परेशान हैं।बाबू भाई पठान मैकेनिक शाहिद खान, दुल्लू खान, रसीद खान चिश्ती आदि का कहना है कि ठेकेदार राजेन्द्र कुमार गर्ग की घोर लापरवाही का खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button