मध्य प्रदेश

धूमधाम से निकली हनुमान जी की शोभायात्रा

रिपोर्टर : रवि राय
जमुनिया । गुरुवार को ग्राम जमुनिया में हनुमान जनमोत्स्व उमंग व उत्साह के साथ मनाया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में अंजनि लाल के जयकारे गूंजायमान होते रहें। सुबह से प्रारंभ हुआ पूजा अर्चना क सिलसिला दोपहर तक निरंतर चलता रहा। ग्राम के खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जनमोत्स्व उत्साह से मनाया गया। सुबह मंदिरों में अंजनी लाल की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया।
इसके अलावा मंदिर समिति के द्वारा चल समारोह निकाला गया। जो ग्राम के खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू होकर ग्राम के सभी मार्ग से होते हुए उचेरा के पातालेश्वर हनुमान मंदिर पहुचा वह पूजन अर्चना कर ग्राम के खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुच कर चल समारोह समाप्त हुआ चल समारोह डीजे ढोल बाजो के साथ बड़ी धूमधाम से हनुमान जनमोत्स्व का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button