धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव,भगवान परशुराम दर्शन आशीर्वाद लेने विधायक जनप्रतिनिधि

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय ने विप्र जनों के धोए चरण पुष्पमाला पहनकर सपरिवार लिया आशीर्वाद
जिले की जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत बम्होरी मानगढ़ में ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बम्होरी ग्राम के संकट मोचन मंदिर में सुबह हवन पूजन आरती के तत्पश्चात ग्राम से भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ जो माला मानगढ़ संकटमोचन मंदिर से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल बम्होरी पहुंची इस दौरान भगवान परशुराम के जयघोष के साथ कन्याएं महिला सिर पर कलश रखे चल रही थी तो पदयात्रा करते हुए विप्र जन सैलाब बग्गी रथ में सवार भगवान परशुराम की झांकी के पीछे पीछे चल रहा था जगह जगह स्वागत के साथ भगवान परशुराम के जयकारे गूंज उठे।
शोभा यात्रा में पंडित सुरेश उपाध्याय, पवन उपाध्याय, माखनलाल चौबे, संतोष बड़ोनिया, कामता प्रसाद व्यास, परसोत्तम दुबे, सुनील उपाध्याय, रविशंकर बाजपेई, केशव मिश्रा, बंटी दुबे, पीयूष दुबे, मिलन मिश्रा, रामकुमार दुबे, मनोज पाठक, सुदामा प्यासी, पवन शर्मा, अनिल दुबे, मणिशंकर शर्मा, गौरव गोस्वामी सहित बम्होरी चोबीसा क्षेत्र से बड़ी संख्या में विप्र जन शामिल हुए जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, जंप अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय, जंप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डा सुजान सिंह ग्राम के वरिष्ठजनों में हेमराज राय, सीएल राय बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भगवान परशुराम का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। समापन अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जबेरा महासचिव खूबलाल अवस्थी विप्र समाज द्वारा भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।