धूल से परेशान नगर वासी, फोर लेन सड़क निर्माण से निकल रही धूल से नगर में फैल रहा है प्रदूषण

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । नगर मे इन दिनों मिट्टी और धूल से सना हुआ है। यहां चौबीस घंटे मुख्य सड़क मार्ग पर मिट्टी धूल के गुबार उठ रहे हैं। नागरिक इससे खासे परेशान हैं तथा बीमार हो रहे हैं पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। यह सब स्थिति नगर में हो रहे फोरलेन सड़क निर्माण में खुदाई से निकल रही मिट्टी की धूल के कारण हो रहा है। इस स्थिति के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। साथ ही लोगों के घरों और दुकानों में मिट्टी और धूल का रोज अंबार लग रहा है। वहीं प्रशासन इस मुद्दे पर मौन बना हुआ है।
गौरतलब है कि नगर गैरतगंज क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के तहत फोर लेन सड़क का निर्माण निजी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। भवन निर्माण में सैकड़ों डंफर मिट्टी खुदाई में रोज निकाली जा रही है। यह मिट्टी और मुरम ढेरों के रूप में आसपास जमा है तथा डंफरों से रोजाना परिवहन भी किया जा रहा है। इसके अलावा निर्माण के लिए नगरीय क्षेत्र की सड़कों की खुदाई चारों तरफ हुई है। जिसके कारण पूरे दिन और रात पूरे इलाके के क्षेत्र में मिट्टी और धूल का साम्राज्य बना हुआ है। चौबीस घंटे उड़ रहे धूल के गुबारों से नागरिक बीते दो माह से अत्यधिक परेशान हो रहे हैं। अब तो हालात यह है कि सड़क मार्ग पर चारों तरफ मिट्टी जमा हो गई है जो वाहनों की आवाजाही से धूल के गुबारों में बदलती रहती है। क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों, रहवासी घरों और दुकानों में बड़ी मात्रा में इस वजह से धूल जमा हो रही है तथा रहवासी एवं सड़क मार्ग से निकलने वाले लोग धूल के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। यहाँ से निकलना लोगों के लिए दूभर हो रहा है। वहीं निर्माण कार्य से संलग्न एजेंसी और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर में खुदाई से निकली मिट्टी मुरम स्थान स्थान पर डाली जा रही है जिससे आने वाली बारिश में कीचड़ और गंदगी फैलने की समस्या भी पैदा हो सकती है। जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर में फैल रहे इस प्रदूषण पर प्रशासन मौन बना हुआ है जिसके कारण अब इस मुद्दे पर कार्रवाई कौन करेगा, यह प्रश्न खड़ा हुआ है।
लोगों ने की व्यवस्था सुधार की मांग
गैरतगंज में धूल से फैल रहे प्रदूषण का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं स्थानीय नागरिकों ने धूल से पैदा हो रहे स्वास्थ्य जनित खतरे पर तत्काल नियंत्रण की मांग प्रशासन से की है। निर्माण कर्ता ठेकेदार से भी व्यवस्था सुधार की मांग की गई है। स्थानीय नागरिको ने प्रशासन से इस दिशा में ध्यान देकर तत्काल इस प्रदूषण को रोकने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग इस धूल के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
पहले सीएम राइज भवन निर्माण के प्रदूषण से परेशान हो चुके हैं लोग
नगर में इसके पहले सड़क किनारे बन रहे सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण के ठेकेदार की लापरवाही से फैली धूल के प्रदूषण से काफी समय तक परेशान रह चुके हैं तथा अब सड़क निर्माण की धूल परेशानी पैदा कर रही है।