धू-धू कर जल उठा गरीब मजदूर का घर

रिपोर्टर : कुलदीप चौरसिया
जैसीनगर । जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करहद में एक गरीब मजदूर का कच्चा घर धू -धू कर जल उठा, इस आगजनी में घर गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाक हो गया वही आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार करहद गांव निवासी मिट्ठू लाल अहिरवार उम्र 70 गांव में कच्चे घर में रहते हैं परिवार के सभी सदस्य बाहर मजदूरी करते हैं वह अकेले गांव पर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है, मिट्ठूलाल अपनी मसूर बेचने सागर गए हुए थे, लेट होने की वजह से वह रात को घर नहीं आ सके सुबह आकर देखा तो पूरा घर जला हुआ मिला, घर के अंदर रखा घर गृहस्थी का सामान सभी जलकर खाक हो गया वहीं पास में ही उनकी कुटी बनी हुई थी वह भी आग की चपेट में आ गई जिससे उसकी चौखट दरवाजे भी जल गए… मिट्ठू लाल ने बताया कि इस आगजनी में लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने जैसीनगर थाने में की है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है।