क्राइम

धोखाधड़ी के प्रकरण में विगत 2 वर्षो से फरार ईनामी आरोपी महिला गिरफ्तार

रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिला के थाना अधारताल में हुये फर्जीबाड़ा को लेकर शिकायत कर्ता रजनीश कुमार उपाघ्याय निवासी सिविल लाईन ने लिखित शिकायत की थी कि सुरेश दुबे, दीपक दुबे एवं निशा पाण्डे द्वारा महाराजपुर स्थित 1 हजार वर्ग फुट जमीन के फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड से 10 लाख रूपये फायनेंस करवाकर अवैध लाभ अर्जित किया गया है।शिकायत जांच पर तीनों के विरूद्ध थाना अधारताल में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण में निशा पाण्डे पति मनमोहन पाण्डे निवासी कृष्णा कालोनी सुहागी की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, पकडे न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा निशा पाण्डे की गिरफ्तारी पर 3 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी।
मंगलवार 3 जनवरी 23 को क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, ब्रम्हप्रकाश, आरक्षक रंजीत यादव, महिला आरक्षक पूनम गौतम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर निशा पाण्डे उम्र 40 वर्ष को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अधारताल पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button