नंद के आनन्द की जय विवेकानंद की उदघोष के साथ प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ में उत्साह के साथ की भागेदारी
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल तेंदूखेड़ा द्वारा युवाओ के प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसकी शुरूआत सर्वप्रथम स्थानीय पंचवटी मैदान में सूर्य नमस्कार के साथ हुई, जिसके पश्चात युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम जैन के नेतृत्व में मैराथन दौड़ का आयोजन स्थानीय पंचवटी प्रांगण से तारादेही तिराहे होते हुये बम्हौरी पांजी तक लगभग 4 किमी की दूरी तक किया गया एवं समापन बम्हौरी पांजी के ग्राम पंचायत भवन परिसर में किया गया।
मैराथन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव एवं मप्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक राजेश बाबू अर्गल द्वारा भारत माता की जय के उदघोष के साथ किया गया, इस अवसर पर सभी युवाओ ने नंद के आनन्द की जय विवेकानंद की नारे के साथ उत्साह के साथ मैराथन में दौड़ लगाई।
युवा दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान श्रीराम पाल, द्वतीय स्थान धीरज पाल एवं तृतीय स्थान आदित्य विश्वकर्मा ने प्राप्त किया, जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों एवं युवा मोर्चा मंडल के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पाहार पहिनाकर तिलक लगाकर एवं प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रतिभागी सभी युवाओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर वार्ड क्र.12 से पार्षद प्रतिनिधि दिनेश साहू, युवा मोर्चा जिला आईटी सेल प्रभारी चेतन जैन, सेवानिवत्त कृषि विस्तार अधिकारी जीडी पटेल, समाजसेविका श्वेता खरे, मंडल के मंत्री दिनेशसिंह लोधी, रिसर्च एवं पॉलिसी प्रभारी राहुल जैन, सह रिसर्च एवं पॉलिसी प्रभारी विशाल केवट, मीडिया प्रभारी मनीष केवट, सह मीडिया प्रभारी उमंग यादव, कार्यालय मंत्री ऋषभ रैकवार, रामस्वरूप बर्मन, आशीष रैकवार, ऋषभ घोषी सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ एवं युवाओ की सहभागिता रही।
