क्राइम

नाना ने नाबालिग नातिन के साथ किया दुष्कर्म, 24 घंटे में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिश्ते को किया शर्मसार
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्ते को शर्मसार करने वाला घटना क्रम सामने आया है। जहां पर रिश्ते में नाना ने ही अपनी 14 वर्षीय सगी नातिन को 31 जनवरी 2024 को हवस का शिकार बनाया। लेकिन फरियादी मां ने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते वो इस बात को पुलिस और थाना में आकर बताने से डर रहे थे। लेकिन फिर मां ने हिम्मत दिखाई और दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले के बाद आरोपी नाना को बटियागढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया तब जाके फरियादी मां नाबालिग पीड़िता को लेकर 15 मार्च 2024 को बटियागढ़ थाना पहुंची। बटियागढ़ थाना में आरोपी नाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाशी शुरू की और शनिवार सुबह आरोपी को बटियागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button