पचपेढ़ी में अण्डा दुकान की आड़ में पिला रहे शराब शाम ढ़लते ही पहुंचने लगते है मदिरा प्रेमी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान थाना अंतर्गत ग्राम पचपेढ़ी में अण्डा दुकानों की आड़ में शराब पिलाई जा रही है और शाम ढलते ही शराब के शौकीनों का यहां पर पहुंचना चालू हो जाता है और फिर जमती है यहां पर शराबियों की महफिल।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पचपेढ़ी में बर्मन मोहल्ला में एकाएक अण्डे की दुकानों में बढ़ोत्तरी हो रही है । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अण्डा दुकानों की आड़ में दुकानदारों के द्वारा शराब पिलवाई जा रही है और कुछ मदिरा प्रेमी यहां पर शराब लेकर पहुंचते है जिनकी पीने की व्यवस्था अण्डा दुकानदारों के द्वारा करवाई जाती है। वहीं उक्त कारनामा मैन रोड में होता है जहां से पुलिस की गाडिय़ां निकलती है और गस्ती की जाती है इसके बाद भी अण्डा दुकानें में इस तरह से शराब पिलवाया जाना और पुलिस द्वारा हाथ में हाथ रखे रहना समझ से परे है। ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि आदर्श सहिंता लागू होने के बाद भी अण्डा की दुकानों में शराब पिलाई जाती है । इसके बाद भी अण्डा दुकानदारों के कारनामों से आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है और पिछले दिनों भी दो पक्षों में झगड़ा की स्थिति निर्मित हुई है । अगर पचपेढ़ी मेन रोड में खुली अण्डा की दुकानों के उपर पुलिस कार्यवाही नहीं करती तो किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।