क्राइम

पति ने लगाई घर में आग, पत्नी तथा बेटी सो रही थी अंदर पत्नी ने कहा जान से मारने का था आरोप

घटना के कुछ घंटे पहले किया था कुहाड़ी से हमला पुलिस ने नहीं लिखा आरोपी का नाम पुलिस कर रही है आरोपी का बचाव
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर थाना बटियागढ़ की चौकी केरबना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गूगरा में दिनांक 9 मार्च 24 को ममता पति पप्पू रैकवार के घर में करीब 12.30 बजे आग लगने के कारण घर का सारा सामान जल कर राख़ हो गया है। रात को मोहल्ले वालो ने आग बुझाई । सुबह ममता बाई पुलिस चौकी गई थी ओर रिपोर्ट लिखवाई, रिपोर्ट में लिखा की आग अज्ञात कारणों के चलते लगी ओर सामना जल कर राख़ हो गया, मगर ममता बाई रैकवार ने हमारी टीम को बताया की घटना के कुछ घंटे पहले मेरे पति पप्पु रैकवार ने मुझ पर कुल्हाड़ी से हमला किया था जिसमे में बाल बाल बची, फिर मेरा पति खेत चला गया ज़ब में घर में सो रही थी तो मेरा पति करीब 12.30 बजे घर के ऊपर चढ़ा ओर आग लगा दी, ज़ब आग की लपटे तेज हुई तो हम लोग बाहर भागे ओर अपनी जान बचाई, मेरे पति ने मुझ पर जानलेवा हमला दो बार किया जिसमे वो नाकाम रहा है। घटना को मैने पुलिस से बताया मगर पुलिस ने ऐसा नहीं लिखा ओर पुलिस ने अज्ञात कारणों से आग लगी बताकर मुख्य आरोपी मेरा पति पप्पू रैकवार को बचाने की कोशिश की जा रही है। जिससे में संतुष्ट नहीं हु ओर में आज पुलिस अधीक्षक दमोह के समक्ष पुलिस की शिकायत करने जा रही हूं।
केरबना के मुंशी ऋषभ जैन ने बताया की आरोप मिथ्या है रिपोर्ट उनके बताए अनुसार लिखी है जो बाते रह गयी है वे ब्यानो में आ जाएगी वही बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने बताया की मामले की जांच करवाती हूं।

Related Articles

Back to top button