पत्रकारों के साथ बदसलूकी और प्रधानाध्यापिका के द्वारा बच्चियों के साथ मारपीट के मामले मे कार्यवाही मे हो रही देरी

रिपोर्टर : नीलेश पटेल सीधी
सीधी । सीधी जिले के ग्राम पंचायत नौगमा से है बीते दिनों शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगमा स्कूल की शिकायत की गईं थी उसी क्रम मे पत्रकार के द्वारा स्कूल का कवरेज लिया गया था जिस पर शिक्षक के द्वारा अभद्रता और पत्रकार से बच्चियों द्वारा सच्चाई बताने पर की स्कूल का संचालन समय पर नहीं होता शिक्षक समय पर नही आते पढ़ाई नही होती है ये बताने पर पत्रकार के जाने के उपरांत प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीता सिंह के द्वारा बच्ची को डंडों से मारा गया और 4 बच्चियों को स्कूल से भगा दिया गया और बच्चियों को बोला गया की तुम्हारी टीसी काट दूंगी ओर परीक्षा मे नही बैठने दूंगी प्रधानाध्यापिका के द्वारा बच्चियों पर काफ़ी दबाव बनाया गया की मेरे पक्ष मे बयान दो नही तो स्कूल से भगा दूंगी उक्त घटना की शिकायत जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर सीधी से चार बच्चियां और उनके परिजन ने न्याय की गुहार लगाई एक महीने से ऊपर होने को चले हैं अभी तक कार्यवाही नही हो पाई है देखना होगा कब तक मे न्यायिक कार्यवाही हो पाती है जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दो सदस्यीय कमेटी गठित की गईं थी जिसमे विकासखण्ड अधिकारी रामपुर नैकिन ओर रैदुअरिया प्राचार्य शामिल थे कमेटी द्वारा 18 मार्च 2023 को जांच की गईं थी और 20 दिन होने को चले हैं और अभी तक कमेटी के प्रतिवेदन जिला शिक्षा कार्यालय मे नही भेजा गया है उस पर आज मेरे संवादादाता विपिन सिंह के द्वारा विकासखण्ड अधिकारी से जांच के उपरांत क्या क्या पाया गया है उस पर चर्चा की गई।