मध्य प्रदेश

परिवार परामर्श केंद्र द्वारा एक परिवार को टूटने से बचाया

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
सिलवानी ।
एसडीओपी के कार्यालय स्थित सिलवानी परिवार परामर्श केंद्र द्वारा एक परिवार को टूटने से बचाया पति-पत्नी गोलू कुशवाह निवासी महंगवां चौका ने आवेदन दिया था कि मेरी पत्नी गीताबाई निवासी बरछेका लगभग 3 वर्ष से उसके साथ नहीं रहे रही उसके दो बच्चे भी हैं ।
एसडीओपी राजेश तिवारी एवं काउंसलर विनय जैन एवं मुन्ने मैंकानिक ने समझाइश देकर परिवार के विवाद को समाप्त किया विवाद की वजह थी पति का शराब पीना, पति ने बचन दिया कि आज के बाद कभी शराब नहीं पियूंगा और साथ-साथ जीवन यापन राजी खुशी से करूंगा । इस तरह दोनों राजी खुशी घर के लिये रवाना हुआ।

Related Articles

Back to top button