धार्मिक

पवित्र माह रमजान का चांद नजर आते ही शहर की 17 मस्जिदों में शुरू हुई तरावीह

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पवित्र माह रमजान का चांद नजर आते ही मुस्लिम धर्मवालंबी इबादत में मशगूल हो गए, गत रात्रि से ही शहर की 17 मस्जिदों में तरावीह का दौर शुरू हुआ वहीं मंगलवार का पहला रोजा लोगों ने रखा। ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में भी तरावीह शुरू हो गई है।
शहर में सात रोज 10 रोज 25-26 एवं 27 दिवसीय तरावीह के दौर शुरू हो गए हैं। 27 दिन की तरावीह जामा मस्जिद में हाफिज जीशान खान, मरकज मस्जिद रंगरेजान में मौलाना सामिद खां नदवी, शाही मस्जिद में हाफिज मुशर्रफ खां, मस्जिद कुरेशयान मंडी में हाफिज अब्दुल गय्यूर खां, मस्जिद पीराशाह में हाफिज मुबश्शिर खां,मस्जिद पुख्ता फाटक में हाफिज अशरफ खां, मस्जिद नूर हिदायतपुर में मुफ्ती जुनैद खां, सात दिवसीय तरावीह मक्का मस्जिद बालाई टेकरी में हाफिज साजिद खां, मदीना मस्जिद पठान वाली में हाफिज अब्दुस्समद खां, बिलाल मस्जिद में हाफिज मुफ्ती फराज खान, मस्जिद अमीर दादा का में हाफिज कारी शोएब खां, 10 दिवसीय तरावीह मस्जिद नीम वाली में हाफिज शाकिर खां, मस्जिद रहमानी बंगले वाली मुकरबा में हाफिज अब्बुलहसन खां, 25 दिन की तरावीह मस्जिद जकरिया में हाफिज मामून खां, मस्जिद मलंग शाह का तकिया में हाफिज जैद खां, 26 रोज की तरावीह मस्जिद मोहम्मदी में हाफिज हिफजुर्रहमान खां, मस्जिद अक्सा में हाफिज अजहरुद्दीन खां, तरवीह पढ़ा रहे हैं।
वहीं छोटे-बड़े सभी रोजा रख कर पांच वक्त की नमाजों का एहतमाम कर रहे हैं। महिलाएं अपने घरों में रहकर पांच वक्त की नमाजों के साथ तरावीह पढ़ रही हैं। इसके अलावा अफसर खान ठेकेदार मुकरबा, अनीस खां मंसूरी मोहम्मदी मस्जिद के पास, छोटे खां बीड़ी ठेकेदार के घर हिदायतपुर में महिलाओं की तरावीह जमात के साथ अदा कराई जा रही है। वही पिछले सालों की तरह इस साल भी
सातवें रोजे से ब्लॉक के पीछे हाजी फिरोज खान के घर पर भी महिलाओं की तरावीह शुरू होगीं।

Related Articles

Back to top button