पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी अनुमतियां

सिंगल विंडो प्रणाली से वाहन, आमसभाओं, रैली व जुलूस की मिलेगी अनुमति
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | लोकसभा निर्वाचन हेतु आमसभा, रैली, जुलूस, वाहन, अस्थाई कार्यालय सहित हेलीकाप्टर और हेलीपैड से संबंधित सभी प्रकार की अनुमतियां प्रदान करने के लिए सिंगल विंडों व्यवस्था शुरू की गई है। सिंगल विंडों के तहत प्रदान की जाने वाली अनुमतियां पहले आओ – पहले पाओ की अवधारणा के तहत प्रदान की जायेगी । यह जानकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद द्वारा दी गई ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, एस.डी.एम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता सहित रजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे।स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में आयोग द्वारा जारी दिशा – निर्देशों की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि मतदाताओं को डराना धमकाना अथवा किसी भी रूप में रिश्वत देना अपराध है। इसी प्रकार चुनाव प्रचार- प्रसार कार्य में 14 वर्ष तक के बच्चों का नियोजन भी निषेघ है। कलेक्टर ने सभी से आदर्श आचरण संहिता के पालन में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप धार्मिक स्थलों का प्रचार हेतु उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही जाति धर्म, भाषा के आधार पर मतभेद और घृणा फैलाने वाले वक्तव्य और किसी के व्यक्तिगत जीवन के पहलुओं की आलोचना प्रचार के दौरान नहीं की जानी चाहिए । चुनाव प्रचार के दौरान संयमित भाषा का प्रयोग करने का आग्रह करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन अपराध, भ्रष्ट आचरण संबंधी कानूनी प्रावधान और आदर्श आचरण संहिता के नियमों की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने बैठक मे बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवैध राशि के परिवहन शराब, रिश्वत की वस्तुंए और नगदी आदि की रोकथाम और उनपर कड़ी नजर रखनें के लिए 36 उडनदस्ता टीमों तथा 13 स्थैतिक निगरानी समिति सहित आठ वीडियो सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है जो हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहीं है। बैठक में बताया गया कि जिले में एक सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 1164 मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों में जिले के 9 लाख 90 हजार 181 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । 8 फरवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के जोड़े गए नामों की कुल संख्या 11 हजार 224 है। जिले का जेंडर रेशो 956 और ईपी रेशों 63.19 है। इसके अलावा बैठक में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होने और 20 मार्च को अधिसूचना जारी होने की जानकारी दी गई । वही खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होने और 28 मार्च को अधिसूचना जारी होने की जानकारी दी गई।