मध्य प्रदेश

पांचवीं-आठवीं बोर्ड की स्थगित परीक्षा की संशोधित तिथि जारी, 15 और 17 अप्रैल को होगा पेपर

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित कक्षा पांचवीं-आठवीं बोर्ड (Board Examination) की स्थगित पेपर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की संशोधित तिथि जारी की है। अब 15 अप्रैल को ऑप्शनल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पांचवीं और आठवीं के गणित (Maths) और संगीत (Music) का ऑप्शनल आयोजित होगा। दोपहर 2.00 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। 17 अप्रैल को तीसरी भाषा संस्कृत (Sanskrit) का पेपर होगा।
उल्लेखनीय है कि पेपर लीक होने के कारण आठवीं का संस्कृत का पेपर कैंसिल किया गया था। इसी तरह शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही (प्रश्न पत्र के बाहर का सवाल) के कारण 10 वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों बोनस अंक देने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button