क्राइम

पुलिस द्वारा पकड़ी 57 लीटर अवैध शराब

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
पथरिया । आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के लागू होने से दमोह शहर/अनुभाग स्तर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन एवं अनु. अधिकारी पथरिया रधु केशरी के नेतृत्व में दिनांक 28 मार्च 24 को ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम आबूखेड़ी का राजकुमार लोधी अपने घर के पास बनी टपरिया में अवैध शराब बेच रहा है, जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई. जो राजकुमार लोधी के घर के पास पहुंचे. तो टपरिया में बैठा युवक पुलिस को देख कर भागा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राजकुमार लोधी निवासी आबूखेडी बताया जो टपरिया को चेक किया गया। जो टपरिया के अंदर दो प्लास्टिक की बोरी में शराब भरी पाई गई. एक बोरी में लाल देशी मसाला के 200 पाव एवं एक बोरी में सफेद देशी शराब के 117 पाव के दोनो बोरियो में कुल 317 पाव दोनो बोरियो में कुल 57 लीटर शराब पाई गई. जो आरोपी से उक्त शराब रखने के कागजात पूछे गए, जो कोई कागज नहीं होना बताया जो आरोपी राजकुमार लोधी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी पथरिया, उप निरी संतोष सिंह, सहायक उप निरी बालेंद्र सिंह, प्र.आर. संदीप कुशवाहा, वीरेंद्र लोधी भगत, सायवर सेल से प्र.आर. राकेश अठ्या, सौरभ टंडन आर०मनीष बाल्मिकी, ओमप्रकाश रैकवार, आकाश गौतम रामसिंह लोधी, एनआरएस रामकुमार तिवारी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button