प्रतिभा किसी के पहचान की मोहताज नहीं: डॉ चौधरी
कार्यक्रम: अखिल भारतीय लोधी लोधा समाज का सम्मान समारोह रविवार को शगुन मैरिज गार्डन मुखर्जी नगर में आयोजित, लोधी समाज के वरिष्ठजनों,10 वीं,12वीं कक्षा की मेधावी प्रतिभाओं ताइक्वांडो खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि डॉ चौधरी द्वारा किया सम्मानित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती वह आगे बढ़ने का मुकाम खुद हासिल कर लेती है। केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की शिवराज सरकार मेधावी प्रतिभाओं को खेल ,उच्च शिक्षा दिलाने के मामले में भरसक कोशिशें कर रही हैं। यह बात गरिमामय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल हुए प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कही। जबकि विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष एस मुनियन मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री भूपेंद्र वर्मा, लोधी समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी ने की।
इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष वर्षा लोधी, डॉ टीकाराम लोधी, पटवारी फूल सिंह लोधी, पत्रकार सतीश मैथिल, डॉ कुबेर सिंह लोधी रामबाबू लोधी मामा, शंकर सिंह लोधी, मंजू भैया ज्ञानवती लोधी बम्होरी, मूरत सिंह लोधी डॉ राजेश लोधी आदि शामिल हुए।
अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रीय महासभा के सभी संगठनों द्वारा 22 मई को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह और कॅरियर गाइडेंस सेमीनार का आयोजन शगुन गार्डन मुखर्जी नगर में किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने किया।आभार माना कल्याण सिंह लोधी मिरैया ने।