मध्य प्रदेश

प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम का हुआ वितरण

सिलवानी । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलवानी में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं वर्ष भर संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में विजेता भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिलवानी नगर परिषद की अध्यक्ष रेशु विभोर जैन, विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक प्रतिनिधि विभोर जैन एवं शासकीय कन्या शाला विद्यालय की प्राचार्य सोनल नामदेव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी समिति सदस्य रामकृष्ण रघुवंशी ने की एवं समिति सदस्य मयंक रघुवंशी उपस्थित रहे ।
विद्यालय प्राचार्य द्वारा यह बताया गया कि पूरे वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भैया बहनों के व्यक्तित्व एवं कौशल विकसित करने के उद्देश्य से संपन्न हुई जिसमें उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी उनको सम्मानित किया गया । विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का उल्लेख पुरस्कार वितरण के दौरान किया गया । शासकीय कन्या शाला के प्राचार्य द्वारा इसकी प्रशंसा की गई और उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की अनूठी प्रतियोगिताएं है जिसके बारे में वे उत्साहित है एवम ऐसी प्रतियोगिताओ का क्रियान्वयन वे भी अपने विद्यालय में करेंगी, इसी के साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले भैया बहिनो को शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Back to top button