प्रदेश कार्यकारणी बैठक में अहम चर्चाये, अति पिछड़ा वर्ग, अजा, अजजा का महासम्मेलन 24 जनवरी को सतना जिले में
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सतना । सतना जिले में रविवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में बिहार की तरह मध्यप्रदेश में भी पिछडो के आरक्षण को लेकर कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू करने की माँग को लेकर गठित अति पिछड़ा वर्ग अजा अजजा महासंघ के संस्थापक प्रवीण सेन परमात्मा ने बताया कि वंचित शोषित अजा अजजा समाज के साथ कीर , यादव, पाल, बंजारा, विश्वकर्मा, बारी, छीपा, बसदेवा, भुजवा, चौरसिया, केवट, रजक, नामदेव, घोषी, स्वर्णकार, लखेरा, जायसवाल, तोमर, ताम्रकार, प्रजापति, सेन, लोधी, साहू, तथा अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज का विशाल सम्मेलन सतना मे आयोजित किया जाना है । इस प्रदेश कार्यकारिणी संगठन की बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक जगदीश सेन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शकल्पना वर्मा विधायक रैगाव, विशेष सम्मानित अतिथि योगेश ताम्रकार महापौर सतना होगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक प्रवीण सेन परमात्मा करेगे। प्रमुख मार्गदर्शक के रुप मे माननीय डा. आईएमपी वर्मा पूर्व विधायक मऊगंज एव माननीय आरडी प्रजापति पूर्व विधायक चंदला होगे । विशिष्ट अतिथि के रूप मे डीएस राजोरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष सेन समाज, सईद अहमद पूर्व राज्यमंत्री, अजय सोनी प्रदेश महासचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग, राम गरीब बनवासी पूर्व विधायक, देवदत्त सोनी जिला पंचायत सदस्य, विष्णु प्रताप लोधी जिला पंचायत सदस्य, विमला कोल जिला पंचायत सदस्य, जान्हवी यादव जिला पंचायत सदस्य, सुभाष बुनकर जिला पंचायत सदस्य, अशोक रजक प्रदेश अध्यक्ष अ भा रजक समाज, आरबी नामदेव प्रदेश उपाध्यक्ष नामदेव समाज, सुरेन्द्र जायसवाल (मुन्नू) बसंत लाल ,टी बी आर सी विश्वकर्मा प्रदेश प्रभारी सम्पूर्ण जिले का भ्रमण करेगे। जिसका प्रारम्भ 13 जनवरी से रामपुर, कठहा, अमर पाटन एव रामनगर से करेगे।
बैठक के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विधान सभा प्रभारी बनाये गये।
सतना प्रभारी विमल नामदेव, किरण सेन नागौद, जगदीश सेन मैहर, अशोक रजक बाघेलान, राम बिहारी विश्वकर्मा एव सुदामा प्रजापति रैगाव, एवं मोटर साइकिल रैली का प्रभारी अजीत सेन को बनाया गया।