क्राइम

प्रोफेशनल तरीके से महिला का पैसों से भरा थैला लेकर गायब करीब 78000 की लूट

रिपोर्टर : शरद शर्मा
बेगमगंज ।
ग्राम सहका  निवासी एक महिला भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेगमगंज से अपने खाते में से पैसे निकालने आई थी उसका पुत्र उसके साथ था महिला ने बैंक से ₹75000 निकाले ₹3000 वह घर से लेकर आई थी और उन पैसों को थैले में रख लिया जैसे ही वह बैंक से बाहर आई के एक बच्चे ने उसके ऊपर उल्टी कर दी जबकि वह बिस्कुट का घोल था इसी बीच महिला का बेटा किन्ही कागज की फोटोकॉपी कराने चला गया इस दौरान महिला ने साइड से थैला रखकर उसे बिस्कुट के घोल को जिससे वह उल्टी समझ रही थी धोना शुरू किया इस बीच में 30 वर्षीय युवक थैला लेकर चंपत हो गया जब महिला ने देखा कि थैला गायब है उसने तत्काल आसपास तलाशा नहीं मिलने पर बैंक को सूचित किया गार्ड ने बाहर आकर देखा लेकिन कोई प्रतिक्रिया न होता देख महिला सीधे थाने पहुंच गई जहां पर उसने अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी पुलिस ने तत्काल बैंक के सीसी टीव्ही फुटेज खंगाले  तीन पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में भेजी हैं जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही हैं। वहां पर मौजूद  अन्य बालक बताने के मुताबिक और सीसीटीवी फुटेज आधार पर युवक द्वारा एक बच्चे का इस्तेमाल किया गया है।
    सूत्रों के अनुसार सहका गांव निवासी हरसिद्धि बाई अपने पुत्र के साथ बैंक से पैसे निकालने आई थी और उक्त घटना उसके साथ घटित हो गई महिला के थैली में पहले से ₹3000 और बैंक से निकाले हुए ₹75000 एटीएम एवं बैंक पासबुक वा अन्य दस्तावेज थे । प्रोफेशनल चोर झांसे में उलझा कर महिला का दिमाग डायवर्ट कर दिया और थैला लेकर भाग गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर तीन पुलिस पार्टियां चोर की तलाश में भेजी गई हैं उम्मीद है शीघ्र ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button