मध्य प्रदेश
फिर लगी गेहूं की खड़ी फसल में आग दमकल ने पहुंचकर पाया काबू

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं उसके बावजूद भी लोग एहतेयात नहीं कर रहे। मंगलवार को फेरे नजदीकी गांव सुमेर मैं गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई यह तो अच्छा हुआ के समय पर नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेर गांव निवासी संतोष गौर पुत्र सीताराम गौर के खेत में गेहूं की खड़ी फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह तो अच्छा हुआ कि नगरपालिका के दमकल चालक अजीजुल हक और फायरमैन शुभम महाराज समय पर पहुंचे और बढ़ती हुई आग की लपटों को पानी की बौछारों से ठंडा कर दिया जिससे मात्र 1 एकड़ की फसल जलपाई यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करीब 25 एकड़ की फसल जलकर राख हो जाती।