मध्य प्रदेश

बरमाशा में संत रविदास जी की मूर्ति स्थापना की गई

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संघठन के तत्वाधान में ग्राम बरमाशा मे संत शिरोमणी रविदास जी की मूर्ति की स्थापना की गई। प्रदेश धर्माचार्य श्री रामदयाल शास्त्री, श्री रघुवरदास जी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ मलैया की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र बौद्ध, रामचरण अहिरवार, संभागीय अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ म.प्र. कार्यक्रम की अध्यक्ष कपराम चौधरी एफएसएल सागर ने की। इस अवसर पर संत श्री शास्त्री जी ने कहा कि यदि हमारे लोगों को अपना विकास करना है तो मधुमक्खी के जैसे एक होकर रहना होगा। संत रघुवर दास जी ने कहा कि संत रविदास जी के विचारों पर चलना होगा। सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि हमें मिल जुलकर बाबा साहब का सपना साकार करना होगा तभी इस देश का विकास होगा। महेन्द्र बौद्व ने कहा कि रविदास जी ने ऐसे राज कि कल्पना की थी जहां सभी को समानता मिले। रूपराम चौधरी ने कहा कि सव्यता के कारण ही रविदास जी को क्रांतिकारी गुरू कहा जाता है। इस अवसर पर लखनलाल तुरकाई संगठन मंत्री, आशाराम अहिरवार सहसचिव, संजय रोहिताश, अशोक भारती, संतोष रोहित, कंछेदीलाल, शंकरलाल, मदनलाल, मस्तराम, मोतीलाल, नवीन बौद्व, हरिदास, सत्यमदास, बिन्दू भैया, तीरथ, जानकी देवी, राजकुमार, कालूराम, प्रकाशदास, धर्मेन्द्र, सूरज, भागचंद, गोपाल, लखन, मुन्नी, नरेन्द्र पत्रकार, धर्मेन्द्र, कंचन, प्रदीप जाटव, प्रकाशचंद्र चौधरी, मनोज वर्मा, राजा, हरिराम, जगदीश बौद्व सहित 40-45 गांवो के 2000 से अधिक गुरूप्रेमियो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश अहिरवार सचिव अ.भा.र.घ.सं. दमोह के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रूपराम चौधरी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button