क्राइम
बाइक सवार ने पैदल वृद्ध को मारी टक्कर अस्पताल में भर्ती
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रफ्तार की तेज आंधी पैदल राहगीरों को भी नहीं छोड़ रही है ऐसे ही एक 14 वर्षीय बालक द्वारा पैदल बाजार करने आए वृद्ध को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल को लोगों द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को भर्ती कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोरखपुर निवासी भगवान सिंह दागी पुत्र बाबू सिंह ठाकुर आयु 69 वर्ष अपने नाती के साथ बेगमगंज हाट बाजार करने आया हुआ था वह ब्लॉक के सामने से गुजर रहा था कि इतने में विपरीत दिशा से एक 14 वर्षीय बालक दीपक शिल्पकार निवासी बीड़ी कॉलोनी ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया टक्कर से वृद्ध के हाथ पैरों में चोट आने पर लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है।