बाबा साहब श्रेष्ट समाज सुधारकों में से एक थे : सुभाष तिवारी

रिपोर्टर : ओमप्रकाश साहू
मझौली । बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ साथ एक श्रेष्ठ समाज सुधारक भी थे। भारतीय नारियों की समानता और स्वतंत्रता के लिए उनके द्वारा किये गए लम्बे संघर्षों को सदैव याद किया जाना चाहिए सरकारों ने समय समय पर अनेक महापुरुषों को भारत रत्न से सम्मानित किया है लेकिन उन सभी में बाबा साहब की अपनी एक अलग पहचान है। उनकी विचारधारा उनके वक्तव्यों में सामजिक, राजनैतिक, आर्थिक स्वतंत्रता को पुरजोर समर्थन था जो की एक स्वस्थ और स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अति आवश्य है। उक्त विचार अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सुभाष तिवारी ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं ने समस्त क्षेत्र वासियों को जयंती की शुभकामाये प्रेषित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोकुल पटेल, जरीना किन्नर, प्रकाश सूर्यवंशी, गोकुल पटेल, अजहर मंसूरी, राहुल कुमार, अर्जुन चौधरी, सुनील रैकवार, की विशेष भूमिका रही।