बिजली सप्लाई का समय बदलवाने किसानों ने किया हंगामा
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । इस कड़कड़ाती सर्दी में जबकि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और स्कूलों की छुट्टी निरंतर बढ़ाई जा रही है ऐसे में किसानों को रात के समय 6 घंटे और दिन में 4 घंटे बिजली सिंचाई के लिए देकर परेशान करने की शिकायत को लेकर ध्वाज फीडर के किसानों ने बिजलीघर में जमकर नारेबाजी की और पूर्व की भांति दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक 6 घंटे एवं रात्रि में 4 घंटे बिजली दिए जाने की मांग की अभी विभाग द्वारा शेड्यूल बदलकर रात में 6 घंटे बिजली दी जा रही है जो किसानों पर इस शीत लहर में भारी पड़ रही है सर्दी की वजह से किसान बीमार हो रहे हैं। वही किसानों ने लाइनमैन पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया की चार हजार रुपए लेकर अवैध कनेक्शन लोगों को दिए जा रहे हैं इसलिए ओवरलोड हो रहा है।
किसानों का कहना था कि पूर्व में लो वोल्टेज की समस्या के कारण किसान सिंचाई में पिछड़ा अब जबकि लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली तो शीतलहर के चलते लाइट का शेड्यूल बदलकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। एक हफ्ते से सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं आज तक शेड्यूल पुरानी स्थिति पर नहीं किया गया है गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है वह तो किसान बर्दाश्त कर रहे हैं लेकिन खेती जो उनके जीवन यापन का साधन है उसके लिए सही समय पर बिजली उपलब्ध नहीं करा कर किसानों को रात दिन जागने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र बिजली का शेड्यूल पहले की तरह करने की मांग की।
जिस समय किसान हंगामा कर रहे थे उस टाइम पर स्थानीय नगर व ग्रामीण क्षेत्र के दोनों अधिकारी उपस्थित नहीं थे लेकिन जिला मुख्यालय से सहायक प्रबंधक अशोक जैन ने किसानों की समस्या को सुना और शीघ्र शेड्यूल बदलने का आश्वासन दिया। किसान जाते-जाते चेतावनी दे गए कि यदि 2 दिन में समय नहीं बदला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक रायसेन अशोक जैन का कहना है कि यदि कोई लाइनमैन रिश्वत ले रहा है तो देने वाला लेने वाला दोनों अपराधी हैं उन्हें चाहिए ₹7000 में कनेक्शन हो जाता है वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें किसानों की समस्या का 2 दिन में समाधान करा दिया जाएगा। जिसे कर्मचारी द्वारा रिश्वत ली गई है उसकी शपथ पत्र के साथ शिकायत करें कार्रवाई जांच उपरांत की जाएगी।