मध्य प्रदेश

बिजोरा में साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया ने रंगमंच के लिए राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। जनपद जबेरा के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत बिजोरा में ग्राम पंचायत भवन परिसर में साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ आज पूजा अर्चना के साथ आमंत्रित अतिथियों के द्वारा किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी आमंत्रित अतिथियों में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनोद राय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में हाट बाजार के शुभारंभ से जहां स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और स्वरोजगार सूजन का निर्माण होगा।
देवा सरपंच मोहन सिंह लोधी ने बताया ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांव के लोगों के लिए हर छोटी से छोटी सामग्री के लिए तेजगढ़ या फिर नोहटा 8 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था जिससे ग्रामीणों को परेशानियों के साथ-साथ अनावश्यक खर्चे का भी सामना करना पड़ता था साप्ताहिक हाट बाजार का आरंभ होने से गांव का पैसा गांव में ही रहेगा और ग्रामीणों को अनावश्यक खर्च से भी राहत मिलेगी वही बाजार हाट खुल जाने से युवाओं को अपना रोजगार सृजन करने का अवसर मिलेगा जिससे युवाओं का पलायन में भी कमी आएगी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा और महिलाएं भी अपने परिवार की आर्थिक स्रोत को बढ़ावा देने में सहयोग कर सकेंगे इस अवसर पर संतपाल सिंह लोधी, पूर्व जनपद सदस्य सचिन मोदी, भगवत सिंह लोधी, रत्नेश लोधी, रतन सिंह सचिव मिहीलाल यादव रोजगार सहायक सचिव चंद्रभान सिंह, डाक्टर राजेश सिंह लोधी, कटंगी हेमराज से लोधी राजेश गांगरा मुलायम सिंह उमराव सिंह गुलाब सिंह बिह नरपत सिंह अंकित जैन गनेश अहिरवार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button