मध्य प्रदेश

बिना कार्य कराए अधिकारी हजम कर गए तालाब की राशि, मामला सगौना के निर्मित गुणवत्ताहीन तालाब का

अधिकारियों की कारगुजारी देखकर आश्चर्य चकित रह गए जिला पंचायत सीईओ, राशि वसूली के साथ दिए सख्त कार्रवाई के संकेत
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सगौना के सचिव ब्रजमोहन गिरी, ग्राम रोजगार सहायक सरमन परस्ते और तत्कालीन उपन्यत्री पंकज शुक्ला और सहायक यंत्री को गुणवत्ताहीन मेढहा नवीन तालाब निर्माण हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 29 तारीख को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब मांगा गया है। जारी नोटिस के अनुसार समाधान कारक उत्तर नहीं पाए जाने पर तत्कालीन उपयंत्री पंकज शुक्ला के विरुद्ध संविदा समाप्ति और सहायक यंत्री, सचिव और जीआरएस के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी । उल्लेखनीय है कि सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सगौना में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत नवीन मेढहा तालाब निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण हाल में ही किया था।
स्थल निरीक्षण करने पर सीईओ शिशिर गेमावत आश्चर्यचकित रह गए थे जब उन्होंने पाया कि 14.99 लाख रुपए की राशि से स्वीकृत तालाब पर पोर्टल के अनुसार 13.59 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन तालाब निर्माण कार्य की स्थिति तकनीकी मानकों के अनुरूप स्थल चयन सहित अनुपयोगी है। तालाब की टॉप विर्थ, हाइट, बंड, कंपेशन, अप डाउन स्टीम के अनुसार स्लोब का निर्माण नहीं, स्थल चयन अनुपयोगी, मिट्टी खुदाई की लीड आदि सभी कुछ एस्टीमेट के अनुरूप नहीं पाए जाने तथा कार्य की प्रगति के अनुपात में अत्यधिक राशि आहरित कर दुरुपयोग कर ली गई है।
सचिव, जीआरएस को डांटा
मेढहा निर्माण कार्य को देखते ही जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने कार्य स्वीकृत और व्यय राशि के संबंध में जानकारी ली । समाधान कारक उत्तर नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए डांट लगाई। उपयंत्री और सहायक यंत्री को भी अनुपयोगी स्थल चयन पर फटकार लगाते हुए कार्यों की निगरानी बेहतर तरीके से किए जाने के निर्देश दिए ।
मौके पर ही पंचनामा बनवाया
कार्यस्थल पर सूचना पटल नहीं बनाए जाने और माप पुस्तिका का अवलोकन नहीं करा पाने के कारण प्रत्यक्षदर्शियों के सम्मुख पंचनामा बनाने के निर्देश दिए । इस दौरान एई, उपयंत्री,सरपंच, सचिव, जीआरएस और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। सीईओ ने स्थल पर ही कहा कि दोषी पाए जाने पर सर्व संबंधितों को बख्शा नहीं जाएगा ।
सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश
इस संबंध में उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ, एपीओ मनरेगा को ढीमरखेड़ा विकासखंड के निर्माण कार्यों की सतत निगरानी और रैंडमली परीक्षण कर जांच कर दोषियों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए ताकि वित्तीय अनियमितता बरती जाने पर सर्व संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार, जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी, प्रभारी सहायक यंत्री आनंद उसरहटे, उपयंत्री, एपीओ मनरेगा अजीत सिंह परिहार सरपंच, सचिव और जीआरएस उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button