बेमौसम बारिश से खरीदी केंद्रों व खेतों पर किसानों की उपज भीगी किसान परेशान

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रात में अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई करीब 2 घंटे तक हुई बारिश से उपार्जन केंद्रों पर किसानों का गेहूं भी गया वहीं खेतों में कटी रखी फसल भी भीगने से किसान परेशान हो रहे हैं। बार-बार हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की उम्मीद पर पानी फिर रहा है।
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण कई इलाकों में मुख्य फसल गेहूं को भारी नुकसान हुआ है। वही बारिश और तेज हवा के कारण किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है।
किसानों का कहना है कि, इस बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में खड़े गेहूं के पौधे खेतों में गिर गए हैं. बारिश के कारण खेतों में पानी जमा होने से गेहूं के दाने सड़ रहे हैं. पिछले साल गेहूं के बेहतर दाम मिलने से किसानों ने अधिक रकबे में गेहूं की खेती की थी।
किसान प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल लगभग पक चुकी थी, अचानक तेज हवा के साथ आई बारिश से गेहूं की फसल खेतों में गिर गई। उन्होंने कहा कि अगर गेहूं की फसल गिरती है तो गेहूं के दाने काले पड़ जाते है और उपज में कमी आती है। वहीं दूसरी ओर खेत गीला होने के कारण गेहूं की कटाई में देरी होगी, देरी होने से गेहूं के दाने खेत में गिरेंगे। उन्होंने बताया कि उनके आम के बाग में लगे आम गिरने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बारिश और तेज हवा के कारण विकट स्थिति पैदा हो गई है।
किसान संजय सिंह ने बताया कि वह अपनी उपज उपार्जन केंद्र पर खुलवाने के लिए ले गए थे रात में अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के कारण उन्होंने गेहूं के ढेर पर बरसाती धान की थी लेकिन तेज बारिश के कारण पे कराए पानी के कारण उनकी उपज गीली हो गई है जिसे सुखाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर जिन किसानों ने मूंग की बोवनी कर दिया उन्हें जरूर फायदा हुआ है उन्हें पानी देने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही रात में गिरे पानी के बाद उन्होंने सुबह कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया है।