क्राइम

भंडारे में शामिल होकर मां बेटी के साथ घर वापस आ रही सहेली की मौत

मां बेटी का इलाज जारी, क्रेन ने कुचलने की आशंका
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । देहात थाना क्षेत्र के खेजरा मंदिर भंडारा में शामिल होने के उपरांत घर वापस आ रही मां-बेटी और सहेली को एक वाहन ने जबरदस्त कुचल दिया। जिससे मां बेटी और सहेली चपेट में आ जाने से इलाज के लिए तत्काल मंगलवार शाम निजी वाहन से दमोह जिला अस्पताल लाया गया. जहां सहेली का चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृत्तिका सुहाना पिता मुकेश यादव उम्र 15 वर्ष निवासी तीन गुल्ली, मां सुनीता पति अरूण रैकवार 35 और बेटी खुशी पिता अरुण रैकवार उम्र 16 वर्ष निवासी तीनगुल्ली का इलाज जारी है। बता दे की मां-बेटी और सहेली सागर नाका स्थित खेजरा मंदिर भंडारे में शामिल होने गई थी, जहां भंडारे में शामिल होने के उपरांत घर आ रही थी, तभी रेलवे विभाग के द्वारा लगे काम के दौरान क्रेन ने जबरदस्त कुचल दिया. जिससे मां बेटी सहित सहेली को चपेट में ले लिया, जहां सहेली की मौत हो गई, तो वहीं मां बेटी का इलाज जिला अस्पताल दमोह में जारी है।

Related Articles

Back to top button