भक्तो ने संत श्री कनक बिहारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
सिलवानी। मंगलवार को सिलवानी नगर के अनगढ़ श्री हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा पर बड़ी संख्या में भक्तो ने पूज्य महाराज जी को श्रद्धांजली अर्पित की।
श्री महाराज जी, सनातन धर्मगुरु, रघुवंशकुल का जिनका भौतिक शरीर था, वैदिक संस्कृति के ध्वजवाहक, परमपूज्य,1008 अनंतश्री विभूषित श्रीमहंत कनक बिहारी दास जी, यज्ञ सम्राट का असमय साकेतवास हो गया है।उन पुण्य तपस्वी महात्मा को, मंगलवार को नगर श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर में दीप प्रज्वलित कर एवं फूल चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समस्त सनातन धर्मावलंबियों ने, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं वक्ताओं ने संबोधन करते हुए कहा की सभी भक्त संत श्री कनक बिहारी जी का सपना पूरा करेंगे श्री अयोध्या जी में होने वाला 9009 कुण्डीय यज्ञ की रूपरेखा बनाकर यज्ञ कराया जाएगा। वही भक्तो ने कहाकि श्री संत जी का जाना सनातन समाज के लिए बड़ी क्षति है। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की।