क्राइम
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पकड़ी अवैध शराब
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । तेंदूखेड़ा शाखा के कार्यकर्ताओं के द्वारा नशा विरोधी आंदोलन के तहत दोपहर 1 बजे थाना नोहटा अंतर्गत ग्राम -रोड में पकड़ी 5 पेटी अवैध शराब जिसमें 150 पाव लाल मसाला और 100 पाव प्लेन अवैध शराब थी! जिसे आरोपी एक मकान में रखकर ताला लगाकर भाग निकले थे! जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा तेंदूखेड़ा के कार्यकर्ता द्वारा घेराबंदी करके नोहटा थाना अंतर्गत पुलिस को सूचना देकर ताला तुड़वाकर शराब निकलवाकर पुलिस के हवाले किया गया आरोपी- सुरेंद्र सिंह लोधी निवासी रोड (बनवार) मौका पाकर भाग निकले जिसके नाम से पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है!