मध्य प्रदेश

भविष्य में वसीयत साबित होगा बरेली का प्रेम स्नेह, नगर सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना तहसीलदार का सम्मान, विदाई समारोह

कार्यक्रम में हर एक की आंख हुई नम
तहसीलदार की आंखों से बरसते रहे आंसू, बोली इतना प्रेम स्नेह, सम्मान दे दिया है कि रेलगाड़ी भी कम पड़ जाएगी।
सिंघम लेडी, दुर्गा स्वरूप, तो किसी ने मां दुर्गा की उपाधि दी
ऐसे अधिकारी बहुत कम आते हे। और इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है, शब्द ही कम पढ़ जाते हे जिसका साक्षी है। 03 अप्रेल 2023 को नगर के लोगो द्वारा नर्मदा गार्डन में आयोजित किया गाया वह पदोन्नति सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। रायसेन जिले की बरेली तहसील में पदस्थ रही लेडी सिंघम के नाम से मशहूर तहसीलदार निकिता तिवारी का जब प्रमोशन हुआ और वह तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर विदिशा बनी तो पदोन्नत होने पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया लेकिन बरेली से जाने का दुख भी, जिसके चलते बरेली नगर के सभी गणमान्य नागरिकों एवं धार्मिक सामाजिक संगठनों सहित नगर के लोगों ने मिलकर काफ़ी समय से बरेली में तहसीलदार के रूप में सेवा दे रही निकिता तिवारी को विगत दिन 3 अप्रेल सोमवार को भव्य सम्मान समारोह कर विदाई दी गई। जो बरेली नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लोग ऐतिहासिक कार्यक्रम बता रहे हैं। क्योंकि ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम अभी तक नगर में किसी अधिकारी का नहीं देखा इस कार्यक्रम में बरेली नगर की महिलाओ सहित धार्मिक, समाजिक संगठनो के लोगो के साथ ही नगर के सभी गणमान्य नागरिक तहसील में एकत्रित होकर बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ तहसीलदार को सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थान तक चल समारोह के रूप मे जुलूस निकालकर लेकर पुहचे, इस बीच रास्ते में जगह जगह नगर के पुरुषों महिलाओं सहित बच्चे बूढ़े जवान हर किसी ने तहसीलदार निकिता तिवारी का सम्मान स्वागत किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम मोजूद देखा गया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने के कुछ देर बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमे बरेली नगर के सम्मानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक नगर के धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन महिलाएं, पत्रकारगण अधिकारी कर्मचारी से लेकर हर एक छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा व्यक्ति ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमे, आर्केस्ट्रा के साथ सर्वप्रथम शालाओं की बच्चियों द्वारा संगीतमय स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात बाद उपस्थित कवियों द्वारा कविता के माध्यम से स्वागत सम्मान किया गया। उपरांत क्षेत्रीय पत्रकार संघ, व्यापारी महासंघ, ब्राह्मण महासंघ, टीम पहल, कर्मचारी संघ, पटवारी संघ आदि धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं पधारे गए नगर के लोगों द्वारा तहसीलदार, निकिता तिवारी का फूल मालाओं से स्वागत कर गिफ्ट एवं तहसीलदार तिवारी की तारीफ में प्रिंट कराए गए अभिनंदन पत्र भेट किए। जिसका वाचन पधारे हुए कवियो ने किया। वही क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी, गिरीश पालीवाल (बंटी भईया), डॉक्टर पालीवाल आदि गणमान्य लोगों ने अपने उद्बोधन दिए। जिसमें किसी ने लेडी सिंघम तो किसी ने तहसीलदार को मां दुर्गा का स्वरूप तो किसी ने मां दुर्गा की उपाधि दी। साथ ही निकिता तिवारी की कार्यशैली की भी जमकर प्रशंसा की। और हर कोई व्यक्ति भी लेडी सिंघम कि तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाया। वही गिरीश पालीवाल ने कहा कि मेरी लाइफ ऐसा सम्मान मैने दूसरी बार देखा प्रथम पवन जैन सर का और दूसरा मेडम का बहुत बडी बात होती है एक अधिकारी के लिए जिसने प्रशासनिक सेवा देते हुए इतनी बड़ी लोकप्रियता हासिल की है, जिसका जीता जागता सबूत इतनी बड़ी संख्या में पधारे लोग हैं। और अन्य अधिकारियों के लिए एसे अधिकारी उदाहरण है।जिसे देख निकिता तिवारी की आंखों से आंसुओं की झड़ी लग गई और कार्यक्रम के अंत तक आंसुओं की झड़ी लगी रही। इस मौके पर तहसीलदार तिवारी बोली की इतना अपार प्रेम, स्नेह, सम्मान आप लोगो ने दिया मुझे मेरी झोली अविस्मरणीय पलों से भर गई, सुनहरे पल तो थे मेरे पास कई लेकिन ऐसे अविस्मरणीय पल नहीं थे अगला पड़ाव डालने जा रही हूं क्योंकि यह प्रशासनिक प्रक्रिया है और नियति है। अगले पड़ाव में मेरे साथ मेरा सामान जाएगा। क्योंकि मेरी आवश्यकताओं का सामान तो बहुत कम है एक गाड़ी में चला जाएगा लेकिन आप लोगों ने जो मुझे प्रेम स्नेह सम्मान इतना दे दिया है की वो एक गाड़ी में नहीं जाएगा उसके लिए कई गाड़ी या रेलगाड़ी लगेगी बरेली में मेरी यात्रा 2008 में शुरू हुई मुझे याद है वो कि एक घबराहट के साथ मैंने यहां से अपनी यात्रा शुरू की थी लेकिन धीरे-धीरे मेरे उस कार्यकाल मे भी आप लोगों ने जो प्रेम स्नेह दिया। और यह वही प्यार स्नेह का फल था कि मैं 2018 में फिर से वापस आई और बरेली तहसीलदार के पद की कमान संभाली मेरा उद्देश्य रहता है कि मुझे जो भी दायित्व सौंपा गया है उसके साथ साथ एक इंसान होने के नाते एक इंसानियत का जो मेरा फर्ज है। वो हमेशा बना रहे और इंसानियत सबसे ऊपर रहे। मेरे परिवार, मेरी मां ने जो परवरिश संस्कार दिए हैं उस संस्कार की विरासत लेकर मैं हर जगह अपने पड़ाव डालती हूं और हर पड़ाव में मुझे स्नेह मिलता लेकिन बरेली ने जो स्नेह दिया मुझे वसीयत सिद्ध होगा। अंगे जाकर मेरे लिए तो में अपने आप को भावुक होने से न ही रोक पा रही हूं। बोली की बहुत भावुक क्षण हे क्योकि आज आपने एक अधिकारी को बेटी बना दिया। और इस बेटी के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा हे यहा से जाना, एक अधिकारी के रूप मे तो चली जाऊंगी लेकिन बेटी के रूप मे यही रह जाऊंगी और इस बेटी का वायदा है क्योकि बेटी अपना ऋण कभी नहीं भूलती यह बेटी आपसे वादा करती है ये जो आपने स्नेह, प्रेम के जो अविस्मरणीय पल देकर कर्जदार बना दिया है यह बेटी कर्ज जरूर उतारेगी। जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो गई। वही इस मौके पर तहसीलदार निकिता तिवारी के मां, बहन भाई, सहित परिवार के अन्य लोग भी उपस्थित थे। जिसके चलते कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार निकिता तिवारी के भाई ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सबसे छोटी बहन हमारी निकिता तिवारी को बरेली वासियों ने इतना सम्मान दे दिया है कि आज वह तिवारी परिवार की सबसे बड़ी बहन हो गई लेकिन सबसे बड़े तो बरेली नगर के लोग है, सबने हमारी बहन को इतना प्रेम स्नेह और सम्मान दिया है। जिससे तिवारी परिवार की सबसे छोटी बहन को बड़ी बहन का दर्जा दिलाया हे जिससे तिवारी परिवार बरेली वासियों का ऋणी हो गया। बरेली वासियों के सम्मान के सभी साक्षी हैं निश्चित रूप से बरेली वासियों का यह ऋण है और हम पर रहेगा। जिससे कि वर्तमान में विदिशा जिले की सब डिविजन मजिस्ट्रेट का यह ऐतिहासिक सम्मान समारोह विदाई कार्यक्रम नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button