क्राइम

भारत पेट्रोल पंप में हुई लूट, चौकीदार को किया घायल, पुलिस मौके पर

मझौली के पास सुनवानी ग्राम की घटना
रिपोर्टर : ओमप्रकाश साहू
मझौली । जबलपुर जिले के थाना मझौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुनवानी में सोमवार की भारत पैट्रोलियम में रात्रि कालीन लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया पेट्रोल पंप में सो रहे चौकीदार को भी धारदार हथियार से मारकर अधमरा छोड़ गए। जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा थाना मझौली में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस स्टाफ के साथ सुनवानी स्थित पेट्रोल पंप पर पुलिस पहुंची तथा सीहोरा एसडीओपी भावना मरावी भी मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप की जांच कर रही चौकीदार गणेश दाहिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली भेजकर वहां से सीधे जबलपुर मेडिकल रैफर किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे ।
पुलिस के अनुसार अभी पूरे मामले की जांच की जा रही जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button