मध्य प्रदेशराजनीति

भारत विश्व गुरु होगा कोई रोक नहीं सकता : शिवराज सिंह चौहान

लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित किया
बेगमगंज आगमन पर लोगों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर अभूतपूर्व स्वागत किया

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर के बस स्टैंड पर विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपनी परिचित चित्र शैली में कहां कि आपकी मर्जी थी या भगवान की इच्छा थी बेगमगंज की धरती ने बेगमगंज की माटी ने बुलाया, आपने बुलाया और मैं चला आया मैं इस संकल्प से आया हूं कि मैं इस क्षेत्र की जी जान से सेवा करूंगा। जनता ही मेरी भगवान है मैं अंतरात्मा से मानता हूं कि जनता की सेवा भगवान की पूजा है। जनता की सेवा से बढ़कर भगवान की पूजा हो सकती है क्या।
उन्होंने 3 घंटे देरी से आने पर सिर झुकाकर लोगों को प्रणाम किया।
उन्होंने जागृत माता बहनों को देवियों के समान बताया ।
उन्होंने कहा कि आज फिर पार्टी ने मुझे आपके बीच भेजा है जीवन एक मिशन है आपकी सेवा करने का देश की सेवा करने का, जिसे किसी न किसी माध्यम से करना पड़ता है और वह माध्यम है भारतीय जनता पार्टी इससे अच्छी कोई पार्टी भारत में नहीं है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस में अब दम नहीं बची कांग्रेस विनाशकाले विपरीत बुद्धि की तरह काम कर रही है कोई कैसे कांग्रेस को चाहेगा हर अच्छे काम का विरोध राहुल गांधी जी ने किया है वह जहां-जहां जाते हैं वहां कांग्रेस साफ हो जाती है वह कहते हैं भारत जोड़ो और हो जाता है।
उन्होंने कहा कि यह प्रभु की ऊपर वाले की इच्छा है कि कांग्रेस समाप्त हो और भारतीय की जनता पार्टी देश को गौरवशाली वैभवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण करें आने वाले समय मैं मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा उसे कोई रोक नहीं सकता।
चौहान ने पूर्व विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा बेगमगंज सिलवानी विधानसभा क्षेत्र को अनेक बड़ी-बड़ी सौगातें देने के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए क्षेत्र का विकास पुत्र निरूपित किया।
इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्य ग्रहण की साथ ही छोटी छोटी बच्चियों ने और बहनों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को किसी ने ₹5 तो किसी ने ₹10 तो बच्चों ने अपनी गुल्लक की राशि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दी। एक छोटी बच्ची ने अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए कहा कि आपने क्षेत्र को सब कुछ दिया है अब बेगमगंज को जिला और बनवा दीजिए।

Related Articles

Back to top button