भीषण गर्मी में सर्वधर्म जनसेवा द्वारा जिला सत्र न्यायालय परिसर में शीतल पेय जल प्याऊ का शुभारंभ

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा एक सराहनीय पहल
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l बैशाख मास के पावन अवसर पर शिक्षा की ज्योति जलाने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की याद में जिला सत्र न्यायालय परिसर में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व मेंं निशुल्क प्याऊ केन्द्र का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला एंव उपाध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता सीनियर अधिवक्ता राकेश कुमार शुक्ला ने की विशिष्ट अतिथि, नारायण सेन, राजकुमार बक्शी, ओपी शर्मा, अजय जायसवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता दुष्यंत गुप्ता, सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम जिला न्यायालय परिसर में स्थित प्रभु संकटमोचन हनुमानाष्टक मंदिर में प्रभु श्रीराम भक्त हनुमानजी की पूजा अर्चना वंदना कर माल्यार्पण किया गया l तत्पश्चात समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा इस भीषण गर्मी को महसूस करते हुए आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा शीतल पेय जल की व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिवक्ताओं के करकमलों द्वारा निशुल्क शीतल पेय जल प्याऊ केन्द्र का शुभारंभ किया गया । और उपस्थित सभी सम्मानित बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों सहित सभी अधिवक्ताओं पदाधिकारियों ने इस तरह के सामाजिक समरसता समभाव मानवता जनहित में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और आने-जाने वाले राहगीरों को बच्चों एवं बेटियों, महिलाओं को गुड़ चना प्रेम स्नेह के साथ वितरित करते हुए उन्हें शीतल पेय जल पिलाने की एक सराहनीय पहल की गई । उक्त कार्यक्रम में विशेष सराहनीय सहयोग समाजसेवी सचिन,सौरभ बर्मन एवं जिला सत्र न्यायालय परिसर में गाड़ी स्टैंड दीपू भैया एवं समस्त उनकी टीम का सहयोग प्रदान किया गया।
इस दौरान अधिवक्ता शैलेन्द्र जैन, श्रवन सिंह, सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, राजकुमार पटेल, सीनियर अधिवक्ता बीएल यादव, शैलेश साहू,, सुश्री माही विश्वकर्मा, सुश्री एकता बर्मन, शिखा पांडे, वीणा नामदेव,,अमन राजपाल, सीनियर अधिवक्ता विष्णु पटेल, सहित सभी अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।