मध्य प्रदेश

मतदाता जागरूकता गतिविधयों के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर एसके खरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए संगोष्ठी, नारा लेखन, शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमारा एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है यह बात प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार खरे ने कही । हमें आसपास के सभी रहवासियों को प्रेरित करना चाहिए कि हम हम मतदान के दिन अवश्य अपना वोट देने जाए । विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता अभियान में नारा लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर एवं नारा के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा तथा शपथ लिया कि हम 2024 में लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । कार्यक्रम में डॉक्टर नाहिद सिद्दीकी, डॉक्टर प्रतिमा त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मेघा विश्वकर्मा, प्रतीक्षा कोरी, कनक सोनी, तुषार मेहरा, अभिषेक सिंह परिहार, सृष्टि तिवारी, प्रगति, अंजलि, नेहा, सोनल, प्रियदर्शनी सिंह राजपूत, निलेश, रवि आदि का सक्रिय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button