मध्य प्रदेश

मतदान का महत्व को लेकर कार्यशाला सम्पन्न

मतदाता जागरूकता के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन
सिलवानी । छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान किए जाने को जागरूक करने, आवश्यक मतदान के प्रति जागरूकता लाने तथा प्रजातंत्र में प्राप्त मतदान के अधिकार का महत्व बताने को लेकर शनिवार को शासकीय महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. बीडी खरवार की विशेष उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे। शासकीय महाविद्यालय सिलवानी में लोकसभा चुनाव 2024, मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेरा पहला वोट देश के लिए, कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीडी खरवार के द्वारा छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूकता एवं चुनाव में मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक मनोहरलाल पंथी के द्वारा मतदाता जागरूकता एवं माई भारत एप के माध्यम से छात्र छात्राओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। डॉ लक्ष्मीकांत नेमा के द्वारा आदर्श आचार संहिता से अवगत कराया गया, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रामानुज रघुवंशी ने किया जबकि आभार माना राघवेंद्र सिंह राजपूत ने। यहां पर प्रतिभा डेहरिया, अमन जैन आदि ने अपनी सहभागिता दी । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button